प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर एसओजी यमुनानगर व थाना कोरांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 357/25 धारा 3/5क/8 गोवध अधिनियम व 11घ पशु क्रूरता अधिनियम व 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित 03 अभियुक्त 1. जोखन सिंह पुत्र इन्दर सिंह नि0 ग्राम कसया कला थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र 2.राजकुमार सिंह पुत्र गुलाब सिंह नि0 ग्राम निकरिका थाना राजगढ जिला मिर्जापुर 3. गुलाम हुसैन पुत्र आजम निवासी ग्राम डिलाही थाना करमा जनपद सोनभद्र को मंगलवार को बड़ोखरा नहर पुलिया के पास से 01 सफेद रंग के चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना कोरांव क्षेत्र के ग्राम साजी में गोवंश लदे पिकअप मिलने की घटना के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 357/25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। जिससे संबंधित अभियुक्तों की तलाश एसओजी यमुनानगर व थाना कोरांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की जा रही थी जिसके क्रम में मंगलवार को 01 सफेद रंग की चार पहिया वाहन के साथ 03 अभियुक्त 1. जोखन सिंह 2.राजकुमार सिंह 3. गुलाम हुसैन उपरोक्त को बड़ोखरा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि घटना में प्रयुक्त पिकअप जोखन सिंह पुत्र इन्दर सिंह नि0 ग्राम कसया कला थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के नाम से है तथा थाना कोरांव में बन्द है । हम सभी लोगों द्वारा गोवंश लाने व ले जाने का कार्य किया जाता है। गाड़ी गिरफ्तार अभियुक्त गुलाम के भाई की है जिसका प्रयोग हम लोग गाड़ियो को पुलिस से बचाकर पास करवाने के लिए करते हैं ।
