प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर लूटने की घटना सामने आई है। इस मामले में डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने कहा है कि वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्वयं मामले की जांच-पड़ताल की है।
मझुआ गांव निवासी सर्राफा व्यवसायी चंदन सोनी सोमवार रात भीरपुर से अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। घोड़ेडीह इलाके में बाइक सवार तीन लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी। लुटेरे करीब चार लाख रुपये के जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चंदन सोनी को अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद एडिशनल पुलिस आयुक्त डॉ. अजय पाल शर्मा और डीसीपी विवेक चंद्र यादव सहित भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा।
सर्राफा व्यवसायी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को डीसीपी विवेक चंद्र यादव पूरे दिन क्षेत्र में मौजूद रहे। उन्होंने दोहराया कि लुटेरों को बख्शा नहीं जाएगा।
डीसीपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का सफल अनावरण कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
