प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के मेजा थाना क्षेत्र के जेवनियां पुलिस चौकी अंतर्गत कुंवरपट्टी गांव स्थित गोशाला में गोवंश देखने गए एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। उसकी जीभ भी काट डाली। अस्पताल में युवक की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पीड़ित के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार कुंवरपट्टी गांव के राम मुनेर मिश्रा ने सोमवार को मेजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भाई जीवनराम उर्फ रमा रविवार रात को गोवंशों को देखने गोशाला गया था, जहां अज्ञात बदमाशों ने हमला कर घायल करने के साथ उसकी जीभ भी काट डाली। उसे बेहोशी की अवस्था में छोड़कर बदमाश भाग गए। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने घर पर सूचना दी कि जीवनराम गंभीर रूप से घायल, बेहोशी की अवस्था में पड़े हैं। स्वजन आनन-फानन में इलाज के लिए शहर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जीवन राम की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पीड़ित के भाई ने मेजा पुलिस को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
