मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ऊर्जा निगम में पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसमे मेजा ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर कर्मचारियों और सहयोगियों को फलदार वृक्ष बांटे गए और सभी को पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ की गई साथ ही एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया जिसके द्वारा प्रदूषण कम करने, पर्यावरण को बचाने और वृक्ष लगाने का संदेश दिया गया। बताते चलें कि इस बार मेजा ऊर्जा निगम में "ओनली वन अर्थ" विषय पर पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है और यही एक ऐसा उपहार है जिसे हम अपनी अगली पीढ़ी को लेकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेजा ऊर्जा निगम पर्यावरण संरक्षण के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण पीयूष कुमार, महाप्रबंधक संविदा एवं सामग्री पीके साबत, महाप्रबंधक यांत्रिक अनुरक्षण संजय शुक्ला, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन अखिल पटनायक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद रहे।