प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ला चकदौंदी में एक विवादित भूमि को लेकर हुए विवाद मामले में नैनी पुलिस कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ पप्पू गंजिया, उसके भाई जुनैद, भतीजे साहिल, शाहरुख सहित आठ से दस अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें चार बाइक से पहुंचे आधा दर्जन से अधिक लोग मारपीट कर भागते दिख रहे थे। कसाई चकदोंदी मोहल्ला निवासी मोहम्मद आरिफ द्वारा दर्ज एफआईआर में बताया गया कि मोहल्ले की एक जमीन का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उस भूखंड पर कब्जे की नीयत एक दिन पहले कुछ लोग वहां पहुंच और कार्य कराने लगे। जानकारी पर पीड़ित भी पहुंचा और न्यायालय द्वारा रोक का हवाला देते हुए काम बंद कर दिया। अगले दिन फिर वह अपने भाई माे. सफीक भूखंड पर पहुंचे तो कई बाइक पर आए एक दर्जन लोगों ने उनपर हमला कर दिया। हमलावरों के पास असलहा था। पीड़ित ने इसकी शिकायत डायल 112 नंबर पर की। पुलिस पहुंचने से पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले।
वहीं, पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में पीड़ित ने नैनी थाने के हिस्ट्रीशीटर मो. जावेद उर्फ पप्पू गंजिया, उसके भाई जुनैद, भतीजा साहिल और शाहरुख सहित आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नैनी पुलिस का कहना है कि भूखंड को लेकर पूर्व में भी मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।