Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

विभिन्न जनपदों में तैनात 1085 न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 1085 न्यायिक अधिकारियों का एक जिले से दूसरे जिले में तबादला कर दिया है। स्थानांतरित किए गए सभी न्यायिक अधिकारियों से कहा गया है कि उन्हें हर हाल में 4 जुलाई तक अपना चार्ज हैंडओवर करना होगा। इसके साथ ही नए स्थान पर तत्काल जॉइनिंग करनी होगी। स्थानांतरित किए गए न्यायिक अधिकारियों में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रैंक के 427 न्यायिक अधिकारी, सिविल जज सीनियर डिवीजन के 233 न्यायिक अधिकारी और सिविल जज जूनियर डिवीजन के 425 न्यायिक अधिकारी शामिल हैं। इस आशय की अधिसूचना इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से रविवार को जारी की गई है। अधिसूचना में कहा गया है, यह आदेश न्यायिक अधिकारियों द्वारा भेजे गए प्रत्यावेदन पर विचार करने के बाद ही निर्णय लिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने इससे पहले 20 जून को 619 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। जबकि, उसके पहले 17 मई को 86 जिला जज रैंक के न्यायिक अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया था। हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा रविवार को जारी न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची में कहा गया है कि स्थानांतरित किए गए सभी अधिकारियों को सोमवार तक नए तैनाती स्थान पर तत्काल प्रभाव से अपना चार्ज लेना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad