प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर ओम नगर में बृहस्पतिवार रात आकाश सोनी उर्फ गोलू (21) की सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त आकाश अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। कैंट थाना पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि खेल-खेल में गोली चल गई। बहरहाल, पुलिस आरोपियों के बयान के आधार पर जांच कर रही है। मूलरूप से गंगानगर के थरवई क्षेत्र निवासी राधेश्याम सोनी पिछले करीब एक साल से कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर स्थित ओम नगर में परिवार समेत रहते हैं। वह मिस्त्री का काम करते हैं जबकि उनका बड़ा बेटा आकाश शहर में ऑटो से नारियल की सप्लाई करता था।
बृहस्पतिवार रात वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ घर के पास पार्टी कर रहा था। तभी अचानक एक गोली आकाश के सिर पर लगी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सूचना पर डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य, एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल, कैंट थाना प्रभारी सुनील कनौजिया समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आकाश को एसआरएन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आकाश के सिर में गोली लगी है।
