Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

पुलिस ने शिक्षक को छात्रों को पीटने व अभद्रता के आरोप मे पकड़ा, निलंबित

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उग्रसेनपुर के पिड़ौना गांव स्थित परिषदीय संविलियन विद्यालय में बच्चों को पिटाई और रजिस्टर से छेड़छाड़ करने के मामले में बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। पिड़ौना गांव स्थित परिषदीय संविलियन विद्यालय का सहायक अध्यापक राज बहादुर मौर्या मंगलवार को बिना बताए विद्यालय से अनुपस्थित थे। इसी दौरान औचक निरीक्षण पर पहुंचे बीईओ प्रतापपुर ने अनुपस्थित कर दिया। अगले दिन पहुंचे शिक्षक ने जब उपस्थिति पंजिका देखी तो उसका पारा गरम हो गया। आरोप है कि उसने जबरन पंजिका में छेड़छाड़ की और प्रधानाध्यापक से भिड़ गया। अन्य शिक्षकों ने मामला शांत कराया। यह भी आरोप है कि आक्रोशित शिक्षक ने गुरुवार को विद्यालय के कक्षा तीन के छात्र कपिल की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। शिक्षक उसी दिन बीआरसी प्रतापपुर पहुंच गया और निकट के उच्च प्राथमिक विद्यालय में जमकर हंगामा काटा। शुक्रवार को वह जब पुनः विद्यालय गया तो छात्र कपिल, प्रियांशु बिंद व अन्य तीन छात्राओं की बेरहमी से पिटाई कर दी। रोकने पर प्रधानाध्यापक समेत अन्य शिक्षकों से अभद्रता करने लगा। ग्राम प्रधान, अभिभावक व सैकड़ों ग्रामीण भी पहुंच गए। इसपर वह उनसे भी भिड़ गया। अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी तो शिक्षक को कोतवाली ले आया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पूर्व वह ऐसे ही छात्रों की पिटाई कर रहा था। विरोध करने पर एक भाजपा नेता का सिर फोड़ दिया था। पिड़ौना व प्रतापपुर विद्यालय के शिक्षकों की शिकायत पर बीईओ ने शिक्षक के खिलाफ बीएसए को पत्र लिखा। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसए ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad