प्रयागराज (राजेश सिंह)। अजादी का दिन हर भारतीय के लिये बहुत उत्साह का दिन है ये वो दिन है जब हमारा देश अजाद हुआ,इस बार पुरा देश आजादी के 75वां अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मना रहा है। इसी क्रम में महेवा कि रहने वाली समाजसेविका बबिता जायसवाल ने पुलिस लाईन में पुलिस मित्र परिवार के साथ झंडारोहण किया और रक्तदान किया।
समाजसेविका बबिता जायसवाल ने बताया,देश के लिये बलिदान कि भावना होना चाहिए हमारा रक्त किसी कि जिन्दगी बचा ले ये हमारे लिये बहुत सौभाग्य कि बात है। समाजसेविका बबिता जायसवाल ने बताया और पुलिस मित्र परिवार सब का सहयोग करता है और बहुत से लोगो ने रक्तदान किया।
