Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

ट्रेन से कटकर युवक ने मौत को लगाया गले, दो महीने पहले हुई थी शादी, तरह तरह की चर्चाएं

SV News

प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के मांधाता मे युवक ने ट्रेन से कटकर मौत को गले लगा लिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। टिकरी मानधाता निवासी 22 वर्षीय रवि पटेल पुत्र राम आसरे रविवार को सुबह आठ बजे बाइक पर विश्वनाथगंज स्थित मानधाता मोड़ के लिए निकला था। मानधाता मोड़ पर वह अपना ट्रक बनवा रहा था। अचानक वहां से विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन पहुंचा और बाइक रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी कर दी। उसने देखा कि प्लेटफार्म पर प्रयागराज अयोध्या पैसेंजर खड़ी थी। जैसे ही ट्रेन चली, वह ट्रैक पर सिर रखकर लेट गया और ट्रेन के नीचे आने से उसका सिर व धड़ अलग हो गया। इस बारे में सूचना मिलने पर शनिदेव चौकी प्रभारी रविशंकर तिवारी, आरपीएफ फाफामऊ के दारोगा संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद घटना की जानकारी होने पर रवि की मां निर्मला देवी व चाचा राजकुमार पटेल घटनास्थल पर पहुंचे। मां ने बताया कि सुबह गाड़ी बनवाने की बात बताकर रवि घर से निकला था. पर यह कैसे हो हो गया, समझ में नहीं आ रहा है। घर पर कोई विवाद भी नहीं हुआ था। रवि के पिता इलेक्ट्रिशियन हैं, वे दिल्ली में रहते हैं। उसकी एक बहन नीतू है। रवि की मई महीने में रितु पटेल से शादी हुई थी। पत्नी इन दिनों मायके में है। दुखद खबर मिली तो रवि के ससुराल वाले भी पहुंच गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad