Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मुठभेड़ मे पकड़े गए महिला शाखा प्रबंधक पर एसिड हमले के दो आरोपी

SV News

कौशांबी (राजेश सिंह)। महिला बैंक मैनेजर पर तेजाब फेंकने के आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक के मामले में हुई मुठभेड़। एक सप्ताह पहले महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक किया गया था। एसिड अटैक में महिला बैंक मैनेजर झुलस गई थी जिसे अस्पताल में भर्तती कराया गया है। लोन और लोन करने का महिला मैनेजर पर दबाव आरोपी बनाते थे। पुलिस और एसओजी मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।

SV News

आरोपियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। जिला अस्पताल मंझनपुर में चल रहा है इलाज। चरवा थाना इलाके के नोहरी का पूरा में सुबह मुठभेड़ हुई थी। बुुधवार समय क़रीब 3 बजे प्रातः थाना चरवा अंतर्गत गुंगवा के बाग के पास नोहरी का पुरवा में जनपद की एसओजी टीम व थाना चरवा की पुलिस टीम द्वारा मुठभेड़ में दो अपराधी दिलीप पुत्र विसुन निवासी रामपुर थाना चरवा जनपद कौशाम्बी उम्र 22 वर्ष और मानसिंह पुत्र मोहीलाल निवासी कंठगाव थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी उम्र 20 वर्ष घायल हो गए हैं। इनके पैर में गोली लगी है। इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह को बुलेट प्रूफ जैकेट में एक गोली लगी है। ज्ञात हो कि ये दोनों बीते आठ अगस्त को थाना चरवा अंतर्गत हुए अपाचे मोटरसाइकिल से नकाबपोश होकर एसिड कांड की घटना को अंजाम दिए थे जिसके विरुद्ध थाना चरवा में केेेस दर्ज है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad