Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: दस फीट जमीन के लिए की भतीजे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

SV News

भाई के हिस्से में चली गई थी ज्यादा जमीन, चापड़ से काट दिया छः साल के मासूम का गला

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में छः साल के मासूम का शव सोमवार को कब्रिस्तान की झाड़ियों में मिला था। मासूम की गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले का मंगलवार को खुलासा कर दिया। मासूम के चाचा ने ही उसकी हत्या की थी। जमीन का दस फीट हिस्सा ज्यादा ले लेने से आरोपी अपने बड़े भाई से नाराज था। तभी उसने भाई के बेटे को मार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम की हत्या जिस चापड़ से की गई थी, पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।
घटना प्रयागराज के मऊआइमा थाना के नई बस्ती बैरहना खानपुर गांव की थी। मासूम सोमवार को 10 बजे घर से खेलने के लिए निकला था। दोपहर 12:30 बजे परिवार के लोगों को उसका शव घर से 500 मीटर की दूरी पर मिल गया था। बच्चे का गला आधा कटा हुआ था। आरोपी चाचा हासिम ने पुलिस को बताया, ''मेरे बड़े भाई मोहम्मद कासिम ने घर का ज्यादा हिस्सा ले लिया था। जब मैंने इस बात का विरोध किया, तो वो मुझसे लड़ने लगा था। उसने कहा था कि सब एक ही घर में रह रहे हैं। ऐसे में अगर किसी के हिस्से में ज्यादा जमीन आ गई, तो क्या फर्क पड़ेगा। किसी को पता नहीं चलेगा, लेकिन मैं इस बात पर तैयार नहीं था।''
उसने बताया, ''मेरे दिमाग से ये बात नहीं निकल रही थी। तभी मैंने सोचा कि भाई ये सब अपने बेटे के लिए कर रहा है। अगर बेटा नहीं रहेगा तो ये सब मुझे मिल जाएगा। तभी मैंने अपने भतीजे को मारने का प्लान बनाया। मैं नाजिम को मदरसे के पास मारने वाला था। लेकिन, सोमवार को वो पढ़ने नहीं गया।'' आरोपी ने बताया, ''सोमवार को जब बच्चा सुबह उठा तो उसकी मां ने उसको तैयार किया। मैं भी वहीं पर बैठा हुआ था। कुछ देर बाद वो खाना खाकर बाहर खेलने निकल गया। हम लोगों के घर में चापड़ रखा हुआ था। मैं भी जल्दी से चापड़ कपड़ों में छिपाकर उसके पीछे निकल गया।''
उसने बताया, ''वहां थोड़ी दूरी पर मैंने नाजिम को अमरूद देने का लालच दिया। अमरूद खिलाने के बहाने में उसको घर के पीछे कब्रिस्तान में ले गया। उसके बाद उसको अमरूद दे दिया। जब नाजिम अमरूद खाने लगा तो पीछे से उसका मुंह दबाकर उसकी गर्दन काट दी। वो वहीं पर गिर गया और तड़पने लगा। जब मुझे लगा कि वो मर गया तो मैंने उसकी बॉडी झाड़ियों में छिपा दी। फिर मैं वहां से भाग गया। नाजिम को मारते समय मेरी पैंट में उसका खून लग गया था। उसको मैंने उतार कर खेत में फेंक दिया था। चापड़ को घर में बालू के ढेर में छुपा दिया था। अगर मैं पैंट वहां नहीं फेंकता तो पकड़ा नहीं जाता।'' 
नाजिम को मंगलवार सुबह कब्रिस्तान में दफनाया गया। नाजिम के पिता मोहम्मद कासिम के आंसू नहीं रुक रहे थे। वो बार-बार यही बोल रहे थे, काश तू मदरसे में पढ़ने चला जाता तो आज जिंदा होता। तेरे बिना मैं कैसे रहूंगा। नाजिम के पिता मोहम्मद कासिम पावरलूम चलाते हैं। उसकी पत्नी रूबीना बानो भी उसके काम में सहयोग करती है। मियां-बीवी मिलकर गलीचा की बुनाई करते हैं। उनके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा मोहम्मद नाजिम 6 साल का था और छोटी बेटी आलिया 3 साल की है। नाजिम पास के मदरसे में दूसरी कक्षा का छात्र था। 
गंगानगर के डीसीपी अभिषेक अग्रवाल ने बताया, पिता ने मामले में केस दर्ज करवाया था। हम लोगों ने आरोपी चाचा हासिम को हिरासत में लिया है। उसने जमीन के विवाद में नाजिम को मारने की बात कही है। हालांकि आस पास के लोगों को उसकी बात सच नहीं लग रही है। हम लोग मामले में जांच जारी रखेंगे। हत्या से पहले बच्चा जो अमरूद खा रहा था हम लोगों ने वो भी बरामद कर लिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad