मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
क्षेत्र के जमुआ गांव से एक किशोरी को भगाने का मामला प्रकाश में आया है।किशोरी के पिता ने कथित व्यक्ति पर बेटी को भगा कर बेचने का आरोप लगाया कर मेजा थाने में नामजद शिकायत की है। मेजा थाना क्षेत्र के जमुआ (कूंची) निवासी पीड़ित पिता साधू पुत्र सुखदेव ने आरोप लगाया है कि मेंडरा (तेमई का पूरा)निवासी विनय कुमार उसकी बेटी को भगा कर कहीं बेच दिया है।उसने बताया कि उसके बेटी 7वीं कक्षा में पढ़ती है।वह 7 जनवरी को स्कूल से गायब हो गई थी। बेटी की खोजबीन के दौरान गांव के कुछ लोगों ने उक्त व्यक्ति का नाम बताया कि उसके साथ तुम्हारी बेटी को के जाते देखा गया।पीड़ित पिता ने विनय कुमार के घर जाकर उसकी पत्नी मीना से बात की उसने भी बताया कि तुम्हारी बेटी को घर लेकर आया था और फिर कहीं ले गया।उसने तहरीर में साफ लिखा है कि विनय कुमार इसके पहले इस तरह का काम करता आ रहा है।पीड़ित साधू ने पुलिस बेटी की सकुशल बरामदगी के लिए गुहार लगाई है।पुलिस पीड़ित की शिकायत पर उसके घर जाकर पूंछ तांछ की और मामले को गंभीरता से लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।