Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गरीबों को नहीं मिल सका प्रधानमंत्री आवास, पन्‍नी तानकर कर रहे गुजारा

SV News

जसरा, प्रयागराज (अमरसिंह निषाद)।
विकासखंड जसरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा पाण्डर का मजरा कालिका का पुरवा (पांडर) तहसील बारा के निवासी सुशीला देवी पत्नी राम मूरत आवास योजना का लाभ न मिलने से पन्नी तानकर रात बिताने को मजबूर हैं। जब की आवास योजना सूची में नाम होने के बावजूद दर-दर भटक रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में बहुतों के सिर पर छत उपलब्ध कराया है, लेकिन काफी संख्या में अभी भी गरीब परिवार इस योजना से लाभान्वित नहीं हो सके हैं। गरीबों का गुजारा बेहद मुश्किल से हो रहा है। हालांकि जिम्मेदार प्रत्येक गरीब को प्रधानमंत्री आवास देने का दावा करते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत इससे जुदा है। योजना के पात्र जिम्मेदारों को पत्र लिखकर और उनसे मिलकर बता रहे हैं कि साहब, ठंड में पन्नी तानकर गुजारा करना बहुत कठिन हो रहा है। कुछ कीजिए, जिससे उनके सिर पर छत हो जाए।वही ग्राम प्रधान पाण्डर सुरेन्द्र सोनकर ने कहा कि सुशीला देवी पत्नी राममूरत का सूची मे नाम तो है लेकिन जॉब कार्ड एग्जिट होने के कारण नहीं मिल पा रहा है ।वही देखा जाए तो ग्राम सचिव राजीव मिश्रा भी अनदेखी करते नजर आए। जिनका पक्का मकान बना हुआ है, जिनके पास खेती है, उनको आवास दिया जा रहा है। ऐसे ही कई उदाहरण हैं परंतु अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ और है। अधिकारियों से अनुरोध है कि रात में सुशीला देवी के घर पर आकर उनकी हकीकत को देखा जाए। कुछ इसी तरह शौचालय मे भी देरवने को मिला जहॉ आधार कार्ड दूसरे का और शौचालय किसी और को दे दी गई भुक्तभोगी सविता पत्नी जितेंद्र कुमार का आधार कार्ड लगा है। और शौचालय किसी और को दे दी गई है ।अब सविता पत्नी जितेंद्र कुमार शौचालय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। कई बार उच्चाधिकारियों से, तहसील प्रशासन से, एवं ऑनलाइन शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आखिर कब ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर शासन प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जबकि वर्तमान में ग्राम सचिव राजीव मिश्रा के ऊपर जांच चल रही है। लेकिन अपनी ऊंची पहुंच के कारण उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिससे लाभार्थी लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad