प्रयागराज (राजेश सिंह)। इंडियन बैंक शाखा बछरावां जनपद रायबरेली में कार्यरत महिला और उसकी बहू द्वारा धोखा धड़ी करके लिए गये रुपये को वापस न करने पर, पुलिस कमिश्नर प्रयागराज ने, एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।
बता दें कि विमला देवी पत्नी सुन्दर लाल निवासी 10 तकिया गनेशगंज, अमीनाबाद लखनऊ जो कि मृतक आश्रित कोटे से इंडियन बैंक बछरावां जनपद रायबरेली में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। पीड़ित दिवाकर सिंह से उधार में नौ लाख रुपये लिए गये और दो चेकें 625703 और 122077 शाखा बछरांवां की सात लाख और दो लाख की दीं थी, पैसा वापस मांगने पर बार बार हीलाहवाली करती रही हैं। पिछले दिनों जब आवेदक ने उक्त चेकों को अपने खाते में लगाया गया तो दोनों चेकें बाउन्स हो गई जिसकी सूचना जब बैंक कर्मी महिला को मिलीं तो, अपने आप को कानून के शिकंजे में फँसते देख पीड़ित उपरोक्त से तथा प्रार्थी के परिजनों से एवं अन्य परिचितों को और स्वयं भी सम्पर्क करके छल कपट एवं धोखाधड़ी की मंशा रखकर दिनांक 24 मई 2022 को अपनी बहू नीलम कुमारी से साठ - गाँठ करके कुछ पैसे बहू के खाते से ट्रांसफर करके प्रार्थी के खाते में दिया गया और पुराने चेक लेकर पुनः अन्य चेकें देकर शपथ पत्र गवाहानों के समक्ष लिखकर दी गई हैं। विमला उपरोक्त द्वारा अन्य लोगों से भी इसी तरह की ठगी की गई है। समय पूरा होने के महीनों तक प्रार्थी जब पैसे का तगादा करने लगा तो, हीलाहवाली करती रहीं। बाद में विमला उपरोक्त के कहने पर दिनांक 07 जनवरी 2023 को जब चेक लगाया गया तो चालाक एवं जाल फरेब करने वाली महिला विमला उपरोक्त ने चेक पर पेमेण्ट करने का रोक लगाते हुए धमकी दी गई कि ज्यादा तगादा करोगे तो मैं एस सी महिला हूं और तुमको एससी एसटी का मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजवा दूंगी वहीं जेल में सब पैसा मिल जाएगा। पीड़ित धमकी और अपने पैसे को वापस न मिलने से भयभीत दशा में जब पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया तो अधिकारी ने फ्राड कर पैसा हड़पने एवं फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने वाली महिला एवं उनके साथ सम्मिलित होकर साजिश करने वाली बहू के खिलाफ़ गहराई से जॉच करके मुकदमा दर्ज करने हेतु कोतवाल को निर्देशित किया गया है।