Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में डाक विभाग लगाएगा गंगा जल का स्टॉल

SV News

श्रद्धालुओं को मिलेगा ऋषिकेश व गंगोत्री का जल

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रधान डाकघर व कचहरी डाक विभाग शहर के दो शिव मंदिरों में गंगा जल का स्टॉल लगाएगा। जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। वहीं अब यह प्रस्ताव प्रमुख डाक अधीक्षक अभिषेक श्रीवास्तव के पास भेजा गया है। माना जा रहा है कि बृहस्पतिवार तक इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी।
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि और सावन माह के अवसर पर यह स्टॉल लगाए जाते हैं। प्रधान डाकघर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। जिसमें गंगोत्री व ऋषिकेश से गंगाजल का स्टॉक मंगाया जाता है। वहीं इस बार तकरीबन 200 लीटर गंगाजल का स्टॉक महाशिवरात्रि के लिए मंगाया गया है।
इसमें 250 एमएल की बोतल व 500 एमएल की बोतल शामिल हैं। वहीं डाक विभाग द्वारा 250 एमएल की बोतल को 30 रुपये में व 500 एमएल की बोतल को 500 रुपये में श्रद्धालुओं को दी जाती है। मनकामेश्वर, पड़िला महादेव, सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर, नागवासुकी जैसे मंदिरों के पास डाक विभाग स्टॉल लगाता है।
गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक गंगा जल निर्मल और स्वच्छ है जिसके कारण इसकी मांग अधिक है। गंगोत्री से लेकर ऋषिकेश तक भागीरथी का जल पीने के लिए उपयुक्त माना जाता है और यह बात एक शोध में भी साबित हो चुकी है।

मनकामेश्वर मंदिर के पास गंगाजल का स्टॉल लगाया जाता है। इस बार भी स्टॉल लगाने की तैयारी है। फिलहाल अभी प्रमुख डाक अधीक्षक की स्वीकृति का इंतजार है। - सीएन मिश्रा, पोस्ट मास्टर

गंगोत्री और ऋषिकेश का गंगाजल निर्मल व शुद्व होता है। जिसकी वजह से इसकी मांग ज्यादा होती है। इसी बात को ध्यान में रखकर पर्याप्त स्टॉक रखा जाता है। - राजेश कुमार श्रीवास्तव, हेड पोस्ट मास्टर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad