Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

हिंदू राष्ट्र के लिए भगवा लेकर निकल पड़ा है किन्नर समाज -टीना मां


 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

हिंदू राष्ट्र के समर्थन में अब किन्नर समाज भी उतर आया है। किन्नर समाज सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं,और संतो के साथ तन, मन,धन से समर्पित है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्य महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा पूज्य श्री कौशल्या गिरी टीना मां ने मेजा जेवनीया गांव में अभिषेक तिवारी द्वारा आयोजित वंचितों के श्रीराम कथा में कही।उन्होंने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए पूर्ण सहयोग देते हुए हर विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।

 उन्होंने कहा है कि पूरा किन्नर समाज देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए हम लोग भी समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि जो सनातन पर सनातन धर्मियों पर ऊँगली उठा रहें है तो अपने गिरेबां में भी झांक कर देखें। किन्नर महामंडलेश्वर ने कहा कि अगर आप सनातन धर्माचार्य को अगर पाखंड कह रहें है तो यह भी जान ले कि क्रिश्चियन और कैथोलिक धर्मों में किस तरह के पाखंड हो रहे हैं। हमारी सनातन धर्म में कभी भी पाखंड नहीं होता है।कि

किन्नर समाज की महामंडलेश्वर टीना मां ने कहा कि आज भी इस देश में बहुत सारी शक्तियां है जो कि साधु-संतो के माध्यम से समाज का कल्याण कर रही हैं। किन्नर महामंडलेश्वर ने मंच से घोषणा की कि पूरे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए भगवा लेकर निकल पड़ा है और हम पीछे नहीं हटेंगे। किन्नर समाज संतों के साथ कदम से कदम मिलाकर  चलने को तैयार है।उन्होंने  समाज में किन्नरों के प्रति लोगों की बेरुखी पर मुख जताते हुए कहा कि इसमें किन्नर का क्या दोष है,जो हिंदू समाज घृणा से देखता है।उन्होंने कहा कि तुलसी दास जी ने भी किन्नरों को सम्मान दिया है।कहा कि किन्नर न होते तो रामचरित मानस की कल्पना अधूरी होती।टीना मां ने कथा में उपस्थित श्रोताओं से देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने तक किन्नर समाज का साथ देने की बात कही।उन्होंने कहा कि हम देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करवा कर ही दम लेंगे।आयोजक अभिषेक तिवारी ने शिक्षाविद अजीत सिंह व कथा व्यास भैया जी के साथ टीना मां को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad