Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

सात जन्मों की कसमों के साथ एक दूजे के हुए पैंतीस जोड़े

 


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में सात जन्मों की कसमों के साथ 35 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।ब्लाक परिसर मेजा में आयोजित कार्यक्रम में मेजा से 27और उरुवा ब्लाक से 8 कुल 35 जोड़ों की विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक उच्चारण से हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह संपन्न कराया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख मेजा श्रीमती गायत्री देवी ने दूल्हों की बिदाई की।वहीं वर पक्ष के सभी लोग दूल्हे साथ पास स्थित शिव मंदिर से डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए विवाह मंडप पहुंचे, जहां प्रमुख प्रतिनिधि गंगाप्रसाद मिश्र ने बरातियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए उन्हें मंडप तक पहुंचाया।उसके बाद आचार्य हरे कृष्ण पांडेय और आचार्य विकास शुक्ला ने वैदिक उच्चारण के साथ हिंदू रीति रिवाज से सभी जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।सभी आगंतुकों को भोजन व नास्ते की व्यवस्था की गई।अंत में कन्या पक्ष ने कन्या की विदाई की।


विदाई के मौके पर उपस्थित सभी के आंखों से आंसू  छलक पड़े।सबसे अधिक 4 जोड़े की शादी के लिए बीडीओ ने गड़ेवरा प्रधान को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद और कुशल संचालन प्रधान गड़ेवरा अनिल शुक्ल ने किया।खंड विकास अधिकारी ने शासन की ओर से मिलने वाली सहायता के बारे बताया कि 35 हजार रुपए कन्या के खाते में ट्रांसफर होगा और 10 हजार रुपए का उपहार भेंट किया गया। कन्या को शासन की तरफ से मिलने वाले उपहार को प्रमुख मेजा ने सभी को भेंट कर आशीर्वाद दिया।

Svnews

अंत में सहायक विकास अधिकारी(समाज कल्याण) शुशांतु पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर प्रमुख रूप से नोडल अधिकारी दिनेश सिंह,सीडीपीओ मेजा रमेश कुमार,नमामि गंगे के जिला संयोजक अमरेश तिवारी,राहुल मिश्र,राजन मिश्र, बीडीसी राकेश तिवारी सहित ब्लाक के समस्त कर्मचारी व अधिकारियों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad