मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के डेलौंहा गांव के समीप 7 जून को रात करीब नौ बजे बारात में शामिल होने जा रहे मेजा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव निवासी बाइक सवार युवक सुशील कुमार अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी मां ने कोतवाली में तहरीर देकर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के कपूरी गांव निवासी संतरा देवी ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 जून को उसका बेटा सुशील कुमार मेजा के उसकी गांव से बारात में शामिल होने जा रहा था कि जैसे ही वह मेजा थाना क्षेत्र के डेलौंहा गांव के समीप पहुंचा ही था कि सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे बनारस के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को सुशील की मौत हो गई। शव को लाया गया। चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।