Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर योग कार्यक्रम का किया शुभारंभ, हजारों लोगों ने किया योगासन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 8000 से अधिक लोगों ने पूरे मनोयोग एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया।

SV News

कार्यक्रम के प्रारंभ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ’वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ ’हर घर आंगन योग’ की थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों को योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र मिश्र द्वारा उपस्थित लोगो को योगाभ्यास के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया।

SV News

इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर बनाया गये सेल्फी प्वाइंट, सैण्डआर्ट एवं स्केटिंग योगा लोगो के आकर्षण केन्द्र बना रहा। लोगो ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। सैण्ड आर्ट व स्केटिंग योगा के माध्यम से लोगो को योग का संदेश दिया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से लोगो को संदेश दिया गया कि लोग योगा करें और स्वस्थ रहे। योग सप्ताह में सराहनीय कार्य करने वाले 10 लोगो को मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के अलावा आईजी चन्द्र प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती एवं यमुनापार संतोष कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारीयों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 रंजना त्रिपाठी ने किया।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad