Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: युवती की हत्या के आरोपी प्रेमी सहित उसके दो दोस्त गिरफ्तार

SV News

हत्यारों की बात सुन सन्न रह गई पुलिस

प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के महेवा में प्रेमिका की का हत्या करने के बाद शव को सेप्टिक टैंक में छिपाने के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को उसके दो दोस्तों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों ने आशीष का इस वारदात को अंजाम देने में पूरा साथ दिया और शव ले जाकर सेप्टिक टैंक में डाल दिया। उसके ऊपर से गिट्टी, सीमेंट बालू डालकर उपर से प्लास्टर कर दिया। हत्यारों ने इस तरह से शव छिपाया था कि पुलिस उसे कभी खोज नहीं पाती। सीडीआर और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जब आशीष से कड़ाई से पूछताछ कि तब जाकर उसने राज उगला और हत्या की बात कुबुल की। इसके बाद उसने शव को भी बरामद कराया। 
बताया जा रहा है कि आशीष और राज केसर काफी दिनों तक लिव इन में रहे। दोनों को एक साथ अक्सर देखा जाता था और इनके परिवार के लोगों को भी इनके संबंध की जानकारी थी। मामला उस समय उलझ गया जब आशीष ने शादी की बात होने लगी। प्रेमिका की हत्या करने के चार दिन बाद 28 मई को आशीष ने बाराबंकी में जाकर शादी कर ली। 24 मई को आशीष ने बातचीत के लिए राजकेसर को बुलाया था लेकिन मामला बिगड़ गया और आशीष ने राज की हत्या कर दी। इसके बाद अपने दोस्तों अशोक गौतम और राकेश यादव की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया। 
अपनी प्रेमिका की हत्या का शव सेफ्टी टैंक में छिपाने वाले प्रेमी आशीष की बहन की शादी कुंजल वैश्य के पुरा में वर्ष 2016 में हुई थी। इसी के बाद से आशीष राज केसर चौधरी से संपर्क में आया था। दोनों कई साल तक लिव इन रिलेशन में थे। आशीष की शादी तय होने के बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आई थी। इसकी जानकारी राज के परिजनों को भी थी। उनका कहना था कि आशीष ने अपनी शादी की बात राज केसर से छिपाई थी। जब शादी की बात सामने आई तो 24 मई को आशीष ने उसे बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन बात बिगड़ गई और आशीष ने राज की हत्या कर दी। घटना स्थल पर पहुंची राजकेसर की मां ने बताया आशीष का उसके घर में बराबर आना जाना रहता था। 
आशीष के साथ चक्कर चलने के चलते राज केसर ने अपनी शादी नहीं की। उसकी दो छोटी बहनों की शादी हो गई थी, लेकिन राज केसर आशीष से ही शादी करने की जिद पर अड़ी थी। आशीष प्रेमिका से पीछा छुड़ाने लगा था, जिस पर उसका राज केसर से आए दिन विवाद होता था। जब से आशीष ने अपनी शादी दूसरी लड़की से करने की बात प्रेमिका से बताई तब से दोनों के रिश्तों में खटास आने लगा था। 
राज केसर के परिजनों का आरोप है कि आशीष अपनी प्रेमिका राज केसर के पैसे से ही गांव में फ्लैट लिया था। उसने राज को झांसा दिया था कि वह फ्लैट खरीद लेगा तो शादी के बाद दोनों इसी में रहेंगे। राज के पास पैसे की कमी नहीं थी। पिता की मौत के बाद उसे मोटी रकम बीमे के तौर पर मिली थी। साथ ही वह खुद भी ब्यूटी पार्लर से अच्छी कमाई करती थी। इसका फायदा उठाकर आशीष उससे पैसा भी ऐंठता था। आशीष और उसका परिवार पढ़ा लिखा है लेकिन इसकी आमदनी का कोई विशेष साधन नहीं था। लोगों के आय, निवास आदि कागजात बनावकर वह कुछ पैसे कमा लेता था।
राजकेसर चौधरी गांव में ही सिलाई सेंटर और ब्यूटी पार्लर चलाती थी। पिता की 2015 मे मृत्यु के बाद वह बड़ी होने के नाते घर का सारी जिम्मेदारी उठा रही थी और वह हमेशा करती थी कि बहनों की शादी के बाद अपनी शादी करूंगी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक करछना विश्वजीत सिंह के साथ थाने से महिला सिपाही और पुलिस मौजूद रही। आशीष तहसील और ब्लाक में शादी अनुदान के लिए लोगों का काम करवाता था। 
प्रेमिका की हत्या करने वाला हत्यारोपी आशीष बसपा के एक बड़े नेता का रिश्तेदार है। प्रेमिका की हत्या के बाद वह मामले को नया मोड़ देने के लिए प्रेमिका के परिवार वालों के साथ उसकी तलाश के साथ ही अपने रिश्तेदार के प्रभाव का इस्तेमाल कर पुलिस पर भी उसकी खोजबीन के लिए दबाव डाल रहा था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad