Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: नीट की परीक्षा में सफल युवक व उसकी बहन की सड़क हादसे में मौत

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दो दिन पहले ही नीट में सफल हुए छात्र के परिजनों की खुशी को शनिवार को ग्रहण लग गया। बुआ की लड़की व उसके मासूम को लेकर घर जा रहे युवक की शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज में सड़क हादसे में मौत हो गई। बुआ की लड़की की भी मौत हो गई। वहीं चार साल का मासूम बाल-बाल बच गया।
यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी बेनी निवासी गौरव सिंह पुत्र बालेंद्र सिंह (22) और उसकी बुआ की लड़की रेशमा (28) पुत्री अशोक सिंह ग्राम दुबरा थाना त्योथर जनपद रीवा अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ शंकरगढ़ की तरफ आ रही थी। जैसे ही वे रानीगंज के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद सभी सड़क पर गिर गए। डंपर गौरव कुमार एवं रेशमा सिहं को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। वहीं चार साल का मासूम दूर गिरने के कारण बाल-बाल बच गया। हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने शंकरगढ़ पुलिस को दी। पुलिस सभी को लेकर सीएचसी पहुंची जहां चिकित्सकों ने गौरव व उसकी बहन रेशमा का मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी रोते बिलखते हुए सीएचसी पहुंचे। बताया गया कि लड़की की ससुराल चिल्ला परसौंजा, जिला चित्रकूट है। मृतक गौरव अभी दो दिन पहले ही नीट में सफल हुआ था। उसकी सफलता का जश्न परिवार के साथ पूरा क्षेत्र मना रहा था, लेकिन इस दुर्घटना ने परिवार की खुशी को मातम में बदल दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad