Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

भारतगंज में गरिमा अस्पताल,मेजा में 2 पैथालोजी सीज और बीएल अस्पताल को नोटिस

 



Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

बुधवार को भारतगंज का एक निजी अस्पताल और मेजा  के 2 पैथोलोजी सीज तथा एक निजी अस्पताल को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशू पांडेय द्वारा सीज कर दिया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मीडिया में प्रकाशित खबर को संज्ञान लेते हुए गरिमा हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हो जाने पर एक टीम का गठन करते हुए प्रकरण की स्थलीय निरीक्षण कर जॉच किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। गठित टीम द्वारा गरिमा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि श्रीमती रंगीता देवी पत्नी विधि नारायण ग्राम नेवढ़िया, कोरांव, प्रयागराज को पेट में पथरी होने पर आपरेशन के लिए गरिमा हॉस्पिटल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त हॉस्पिटल द्वारा किसी दूसरे अस्पताल में मरीज का आपरेशन कराकर अपने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। कुछ जटिलता होने के कारण उक्त महिला की मौत हो गयी। जिसको संज्ञान में लेते हुए गठित जाँच समिति द्वारा उक्त हॉस्पिटल को सील कर दिया गया।तत्पश्चात टीम द्वारा कृष्णा पैथालाजी एवं महक पैथालाजी मेजा का भी निरीक्षण किया गया। उक्त पैथालाजी में कोई योग्य चिकित्सक / पैथालाजिस्ट न होने तथा अपंजीकृत होने के कारण उक्त पैथालाजी केन्द्रों को भी सील कर दिया गया।

पुनः टीम द्वारा बी०एल० मेमोरियल हॉस्पिटल मेजा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उक्त चिकित्सालय में मरीज तो काफी संख्या में भर्ती मिले किन्तु कोई योग्य चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। जिसपर अस्पताल संचालक को नोटिस निर्गत करते हुए 3 दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया। बता दें कि इस तरह से क्षेत्र में दर्जनों निजी अस्पताल मरीजों के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं।जब मामला हाई हो जाता है।उसके बाद अधिकारी संज्ञान में लेते हैं,जिसके कारण तमाम गरीब जनता की आवाज दब कर रह जाती है और उन्हें न्याय नहीं मिल पाता है। जबकि स्थानीय अधीक्षक को सारी जानकारी रहती है,लेकिन कमाऊ नीति के चलते मामला ऐसे ही चलता रहता है।क्षेत्र में इन दिनों पैथोलीजी सेंटर की भरमार हो गई है,जिसमें तमाम सेंटर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं।इस कार्रवाई से कई सेंटर बंद कर दिए गए हैं।फिलहाल सीएमओ की कार्रवाई से अवैध रूप से संचालित अस्पताल व पैथोलॉजी संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad