Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

महानवमी को मंदिरों व पंडालों में पूजी गई कन्याएं,हुआ हवन

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

शारदीय नवरात्र के नौवे दिन ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों व पंडालों में मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना,हवन विधि विधानपूर्वक की गई और कन्याओं का पूजन भी किया गया। आचार्य जगत नारायण पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा हुई। उन्होंने बताया कि मान्यता है नवमी को मां की पूजा और हवन आदि का विशेष महत्व होता है। ऐसा करने से सालभर घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है।उन्होंने कन्या पूजा के बारे में बताते हुए कहा कि 9 कन्याओं को देवी के 9 रूपों को मानकर पूजा करने से सब प्रकार से कल्याण होता है।इसी क्रम मेजा खास में स्टेट बैंक में स्थापित भव्य दुर्गा पंडाल में मुख्य यजमान सपत्नीक राजू केशरी ने हवन यज्ञ के बाद कन्याओं का पैर धोकर उनके मस्तक पर रोली अक्षत का टीका लगाकर,हाथ में मौली बांधे,पुष्प की माला समर्पित कर कन्याओं को चुनती ओढ़ाकर हलवा, पुड़ी,चना और मीठा खिलाकर तथा फल व दक्षिणा देकर श्रद्धापूर्वक प्रणाम कर विदा किया। मेजा खास में स्थापित बैंक,बाजार और बोलन के दुर्गा पंडालों में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।

Svnews

आयोजक मंडल ने सभी पाठकों को भंडारे में परिवार व रिश्तेदारों के साथ सम्मिलित होकर महाप्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।कन्या पूजा के दौरान संरक्षक पंकज मोदनवाल सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad