प्रयागराज (राजेश सिंह)। हरियाणा से माल लादकर कोलकाता जा रहे ट्रक में सोमवार शाम प्रयागराज में हाईवे से गुजरते समय आग भड़क उठी। कोखराज-हंडिया फोरलेन बाईपास पर नवाबगंज इलाके में आग से घिरा ट्रक गऊघाट गांव के सामने पलट गया। ग्रामीणों से खबर पाकर पहुंची पुलिस ने फायर स्टेशन को सूचना दी।दमकल दस्ते ने आकर आग बुझाई। नवाबगंज पुलिस ने बताया कि अभी पलटे ट्रक के केबिन में एक शव मिला है। दिल्ली में समयपुर बादली निवासी ट्रक मालिक गुरुवींद्र से पुलिस ने फोन पर बात की। उसने बताया कि ट्रक फरीदाबाद से प्लास्टिक दाना समेत अन्य माल लादकर कोलकाता जा रहा था। बरामद जला शव किसका है, अभी यह साफ नहीं हो सका है। ट्रक के ड्राइवर और खलासी दोनों के जिंदा जलने की बात कही जा रही है। ट्रक ड्राइवर अनवीश कन्नौज के छिबरामऊ का रहने वाला था,जबकि खलासी का नाम अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।