प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिपाही भर्ती परीक्षा शनिवार को शुरू हो गई। यह परीक्षा आज और कल दो दिन होनी है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। हर केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की लाइव निगरानी की जा रही है। इसके लिए पुलिस लाइन में एक कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। सभी केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से कनेक्ट भी किया गया है। फुटेज की निगरानी के लिए परीक्षा अवधि में अफसर खुद कंट्रोल रूम में मौजूद हैं।
परीक्षा के लिए जनपद में कुल 126 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर एक सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। इन कैमरों के फुटेज की लाइव निगरानी की व्यवस्था की गई है। पुलिस लाइन स्थित कमांड सेंटर में ही इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम का प्रभारी इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को बनाया गया है।
परीक्षा केंद्रों पर लगे कैमरों को सीधे कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया गया है। इसमें एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई है। स्क्रीन पर हर परीक्षा केंद्र पर लगे कैमरों के फुटेज को लाइव देखने का इंतजाम किया गया है। कंट्रोल रूम में बैठकर अफसर एक साथ 16 कैमरों के फुटेज को इस स्क्रीन पर देख पा रहे हैं। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर किसी एक केंद्र पर लगे एक कैमरे के जरिए परीक्षा कक्ष में हो रही गतिविधियों की निगरानी भी कर रहे हैं।
परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश से लेकर ओएमआर शीट के सकुशल जमा कराए जाने तक की एक-एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। परीक्षा के जनपदीय नोडल अफसर डीसीपी प्रोटोकॉल व ट्रैफिक आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा शुचितापूर्ण व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के संबंध में सभी इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। यहां से लाइव निगरानी की जा रही है।
बायोमीट्रिक के साथ फेस रिकग्निशन, आइरिस स्कैनिंग भी
अभ्यर्थियों की पहचान के लिए बायोमीट्रिक के साथ ही फेस रिकग्निशन तकनीक का भी इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसके अलावा संदेह की स्थिति में आइरिस स्कैनिंग से भी अभ्यर्थी की पहचान की जा रही है।
सुबह कड़ी सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र
प्रश्नपत्र सुबह कड़ी सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए। कोषागार से स्टेटिक मजिस्ट्रेट सशस्त्र जवानों की सुरक्षा में प्रश्नपत्र अपनी निगरानी में सुरक्षित तरीके से केंद्रों पर पहुंचाए गए। जिले में 69 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 174 स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। साथ ही तीन उड़न दस्तों का भी गठन किया गया है।