घरवालों से फोन पर बोला था- जान देने जा रहा हूं
प्रयागराज (राजेश सिंह)। बीएचयू के डर्मो विभाग में कार्यरत 25 वर्षीय डा. सौरभ अहिरवार की बाइक नैनी में नए यमुना पुल के पास मिली है। पुलिस को गुरुवार की रात बाइक मिली है, लेकिन डा. अहिरवार नहीं मिले। अब पुलिस यमुना नदी में गोताखोर उतारकर उनका पता लगा रही है।
इंस्पेक्टर नैनी यशपाल सिंह ने बताया कि पुरोल उत्तरकाशी उत्तराखंड के डा. कपिलदेव शर्मा ने थाना नैनी पर सूचना दी कि उनके मित्र जूनियर डाक्टर सौरभ अहिरवार 14 मार्च को वाराणसी से लापता हैं।
उन्होंने रात 11 बजे परिवारीजनों को फोन करके बताया कि वह प्रयागराज की पुलिया से कूदकर आत्महत्या करने जा रहे हैं। उनकी बाइक यमुना पुल की टोल चुंगी पास खड़ी मिली है। सूचना पर गुमशुदगी दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज व गोताखोरों द्वारा गुमशुदा की तलाश की जा रही है।