मेजा,प्रयागराज।(पवन तिवारी)
बुधवार को विधान सभा स्तर की भाजपा की अनुसूचित मोर्चा की कामकाजी बैठक विधान सभा मेजा के ग्राम पंचायत गुनई गहरपुर में मण्डल अध्यक्ष मेजा सूरज राव की अध्यक्षता में हुई जिसमें सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित समाज के महिला पुरुष शामिल रहे। मुख्य वक्ता के रुप में भाजपा के जिला मंत्री यमुनापार प्रयागराज राजेश धनगर रहे। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा गरीब कल्याण हेतु चलायी जा रही तमाम योजनाओं का विस्तार पूर्वक चर्चा की। जिसमें आवास,शौचालय, उज्ज्वला योजना शामिल रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुसूचित मोर्चा के जिला महामंत्री एवं प्रधान पंकज राव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मेजा विधान सभा के अनुसूचित मोर्चे के सभी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल मंत्री मेजा संजय तिवारी, दुुबराज भारतीया, राम सिरजन जैशल,अवधेश राव, सुरेश, विमल, त्रिजुगी नारायण, लाल बहादुर, नन्द लाल आदि लोग उपस्थित रहे।