Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

प्रयागराज में सिर और चेहरा कूंचकर नर्स की हत्या, फैली सनसनी

SV News

मऊआइमा-होलागढ़ सीमा पर मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर मऊआइमा के जोगीपुर (कौवापुर ऊसर वन विभाग) में मंगलवार रात निजी अस्पताल में तैनात नर्स रिंकी यादव(36) की सिर और चेहरा कूंचकर हत्या कर दी गई। वह वाराणसी से बहन के होलागढ़ स्थित घर आई थी। उसका माेबाइल जान गंवाने वाली नर्स का मोबाइल गायब है। परिजनों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।
रिंकी प्रतापगढ़ के बाघराय स्थित वीरभानपुर मनीराम का पूरा निवासी हरिश्चंद्र यादव की तीन बेटियों में सबसे बड़ी थी। उसकी शादी खुल्दाबाद सब्जीमंडी निवासी संजय यादव के साथ हुई थी। उसकी दो बेटियां प्रिंयाशी (14), दिव्या(12) और एक पुत्र विकास (18) साल का है। पिछले पांच वर्ष से वह पति से अलग वाराणसी में रह रही थी। वहां एक निजी अस्पताल में वह नर्स थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को वह अपनी बहन सोनी के बच्चे के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी से चली थी, लेकिन वह समारोह में नहीं पहुंच सकी।
बुधवार सुबह जोगीपुर के जंगल में महिला का शव पाए जाने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त रिंकी के रूप में की। तलाशी में उसके पर्स से वाराणसी से प्रयागराज तक का ट्रेन का टिकट मिला। जबकि, मोबाइल व अन्य सामान गायब था। टिकट मिलने से माना जा रहा है कि वह वाराणसी से ट्रेन से आई थी। इसी दौरान बहन के घर पहुंचने से पहले यह वारदात हो गई। पुलिस ने शव को मर्चरी भिजवाया, लेकिन पोस्टमार्टम नहीं हो सका। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा। पति की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।

रात नौ बजे बंद हुआ मोबाइल, परिजनाें ने रंजिश से किया इन्कार

परिजनों ने पुलिस को बताया कि रिंकी का मोबाइल रात नौ बजे के करीब बंद हुआ। फिलहाल पुलिस मोबाइल का पता लगाने में जुटी है। महिला की सीडीआर व लोकेशन भी निकलवाई जा रही है। फिलहाल प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। रिंकी से किसी तरह की रंजिशों का भी पता लगाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad