Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मांडारोड़ में गोदिया एक्सप्रेस से गिरकर यात्री घायल

 

sv news

मांडा रोड़ प्रयागराज (राहुल यादव,विकेश कुमार)। हाज़ीपुर से प्रयागराज के लिए गोदिया एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा यात्री बीती मध्यरात्रि ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल गया। रेलकर्मी साहित रेलवे पुलिस ने इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल मे दाखिल कराया।जहाँ उपचार के बाद नाजुक दशा मे घायल यात्री को डाक्टरों ने शहर रेफर कर दिया। सूचना पर पहुचें परिजनों को आरपीएफ की टीम ने लिखपढ़ी के बाद सुपुर्द किया। 


दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग के मांडा रोड़ रेलवे स्टेशन के मध्य बीती मध्यरात्रि 12:55 बजे अप लाइन से गुजर रही ट्रेन संख्या 15231 गोदिया एक्सप्रेस से हाजीपुर- प्रयागराज की यात्रा कर रहा यात्री खम्भा संख्या 770/23 के समीप गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान प्वाइंट्स मैन पवन कुमार मिश्रा ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। उक्त सूचना पर पहुचें आरपीएफ दरोगा मनोज कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल अशोक कुमार राय टीम के साथ घटनास्थल पहुचें। उन्होंने ने तत्काल घायल यात्री को ट्रेक से हटाकर प्लेटफार्म संख्या तीन पर सुरक्षित पहुंचाया। इसके बाद एम्बूलैंस की मदद से इलाजे हेतु मांडा सीएचसी मे दाखिल कराया। लेकिन गहरी चोट के कारण डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलवस्था मे यात्री को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया। 

रेलवे पुलिस ने घायल युवक की पहचान नितीश कुमार (30) पुत्र राम बहाल सिंह निवासी चक ईमान अली लेबर कालोनी नैनी के रूप मे किया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। उधर सूचना पर घायल के पिता राम बहाल, भाई विपिन कुमार अस्पताल पहुचें। जहाँ रेलवे पुलिस ने परिजनों की मांग पर लिखापढ़ी के बाद सुपुर्द कर दिया। बताया गया की घायल यात्री के पास हाज़ीपुर से प्रयागराज तक का जनरल का टिकट बरामद किया गया। यात्रा के दौरान घटना घटित हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad