Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा में बारात में आए युवक का कुएं में मिला शव, फैली सनसनी

SV News

शराब के नशे में कुएं में गिरने का अंदेशा लगा रहे बाराती और घाराती

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गुरुवार को इलाकाई थाना क्षेत्र के खौर गांव में बारात में आए युवक का तीसरे दिन कुएं में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना देते हुए शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर बारात से वापस घर नहीं पहुंचने पर युवक के परिजन खोजबीन में जुटे थे। युवक अपनी मौसी के बेटे की बारात में शामिल होने आया था।


मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के खौर गांव में देवराज कुशवाहा (बबलू) के बेटी की बारात सोमवार 2 जून को कोरांव थाना क्षेत्र के घूघा, मडफा रामपुर कला से बारात आई थी। बारात में दूल्हे के मौसी का बेटा सुशील कुमार कुशवाहा (32) पुत्र रामप्रवेश कुशवाहा निवासी विक्रमगंज धंगैन जिला रोहतास बिहार भी बारात में शामिल होने आया था। बारात की सारी रस्में पूरी होने के बाद सभी अपने-अपने घर पहुंच गए। जब सुशील अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके घर के लोग पता लगाने में जुट गए। तीसरे दिन सुशील का शव कुएं में उतराती देखी गई। जिससे उठ रही दुर्गंध से लोगों ने देखा कि एक युवक की लाश पड़ी है।


बताया गया कि उधर कोरांव के दूल्हे पक्ष के लोग भी लड़की पक्ष के लोगों के पास फोन कर ढूंढने की बात कही थी। वहीं जहां बारात का जनवासा था वहीं बगल ही रास्ते से सटे कुएं में उसका शव मिला। गांव के लोगों व बारात के लोगों के मानें तो युवक शराब के नशे में था और रात में ही शराब के नशे में ही कुएं में गिर गया होगा। बताया गया कि बारात वाले दिन भी उक्त युवक शराब पीते कई लोगों को देखा गया था। रात होने की वजह से कुछ पता नहीं चल पाया था। गुरुवार सुबह उठ रही दुर्गंध से लड़की पक्ष के लोगों ने बारात पक्ष के लोगों को सूचना दी तो उक्त लोग आए। सूचना पर मेजा थाने के दरोगा रविन्द्र कुमार सिंह व कांस्टेबल ऋशभ सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के रिश्तेदारों और गांव के प्रधान अशोक कुमार व तिगजा गांव के पूर्व प्रधान शाहिद इक़बाल (अप्पू) के सहयोग से कुएं से शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर युवक के परिजनों व रिश्तेदारों में रोना-पीटना मचा हुआ है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad