प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले के हाशिमपुर ब्रिज के पास रविवार देर रात जार्जटाउन पुलिस और एसओजी नगर के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। उनके पास से दो तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। दोनों चेन स्नेचिंग समेत कई घटनाओं में शामिल थे। विभिन्न थानों में दोनों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं। हाशिमपुर ब्रिज के पास रविवार देर रात जार्जटाउन पुलिस और एसओजी टीम संदिग्धों की जांच पड़ताल में लगी थी। उसी समय बाइक से दो लोग आते नजर आए। पुलिस टीम ने उनको रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी घेराबंदी करते हुए फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर गए। आनन-फानन में दोनों को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले जाया गया। घायल बदमाशों की पहचान आजम खान और मंसूर अहमद निवासी झूंसी के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि चेन स्नेचिंग समेत कई घटनाओं में वह शामिल रहे हैं। तीन दिन पहले बाघम्बरी अल्लापुर में एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना की थी।
