मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बुधवार देर रात तेज बरसात व हवा के चलते बिजली के तार पर विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से पूरी रात सोरांव गांव की बिजली बाधित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बुधवार रात लगभग 11 बजे सोरांव गांव में तेज हवा और बरसात के चलते अचानक विद्युत तार व भाई लाल प्रजापति के बरामदे पर बरगद का विशालकाय पेड़ गिरने से मेजा रोड स्थित सिरसा फीडर के कई गांवों की बिजली आपूर्ति बुधवार रात से ठप है। पेड़ गिरने से भाई लाल प्रजापति का बरामदा जहां क्षतिग्रस्त हो गया वहीं वे बाल-बाल बच गए। उमस भरी भीषण गर्मी में बरसात और तेज हवा के चलते अक्सर मेजा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत व्यवधान से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। बिजली न रहने पर घरों के अंदर उमस, गर्मी और मच्छरों से दिक्कत होती है और घरों के बाहर बरसात के चलते लोग सो नहीं पाते। बिजली न रहने पर पेयजल समूहों से पेयजल की आपूर्ति भी बाधित रहती है।