खानपुर में लगा चौपाल, ग्रामीणों को किया गया जागरूक
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ग्रामीण किसान केसीसी सहित अन्य ऋणों के लिए बिना बिचौलिए के बैंक शाखा में पहुंच कर मुझसे संपर्क कर सकता है। यदि आप बिचौलिए (दलाल) के माध्यम से आयेंगे तो आप अपने नुकसान का जिम्मेदार स्वयं होंगे।
उक्त बातें बैंक ऑफ बड़ौदा मेजा रोड के शाखा प्रबंधक द्वारा गुरुवार को खानपुर के ग्राम विकास समाज कल्याण अध्यक्ष सुरेश प्रसाद शुक्ल के आवास पर ग्रामीण चौपाल का आयोजन के दौरान उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों के समक्ष व्यक्त करते हुए लोगों को जागरूक किया।
ग्रामीण चौपाल में पहुंचे बैंक अधिकारियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीण चौपाल को बैंक ऑफ बड़ौदा मेजा रोड शाखा प्रबंधक सत्यनारायण, दिलीप श्रीवास्तव, शंकुल श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए जागरूक किया। उक्त अवसर पर शोभनाथ, देवमणि द्विवेदी, संजय तिवारी, अरूण कुमार, बऊ यादव , सत्तार मियां सहित भारी संख्या में ग्रामीण व किसानगण उपस्थित रहे।