Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘बबीता जी भगवान नहीं...’ अभिषेक बच्चन और करिश्मा की सगाई टूटने की ये थी वजह, डायरेक्टर का खुलासा

sv news

नई दिल्ली। 2000 के दौर में अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का रिश्ता काफी चर्चा में रहा था। यहां तक कि बच्चन परिवार ने करिश्मा को अपनी बहू भी मान लिया था। दोनों की सगाई भी हो गई थी। मगर शादी तक बात पहुंचती, उससे पहले ही दोनों अलग हो गए। सालों बाद अब बॉलीवुड डायरेक्टर ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

जब करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की सगाई टूटी थी, तब इसकी वजह एक्ट्रेस की मां बबीता कपूर को ठहराया गया था। कहा जाता है कि जिस समय करिश्मा और अभिषेक की सगाई हुई थी, उस समय बच्चन परिवार आर्थिक रूप से मुश्किल दौर से गुजर रहा था। ऐसे में बबीता कपूर अपनी बेटी करिश्मा के भविष्य को लेकर परेशान थीं और उन्होंने बच्चन परिवार के सामने कुछ शर्तें रखी थीं जो उन्हें मंजूर नहीं थी।

sv news


मां की वजह से टूटी करिश्मा की सगाई?

अब सालों बाद डायरेक्टर प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर की टूटी सगाई के बारे में बात की है। विक्की लालवानी के साथ बातचीत में सुनील दर्शन ने कहा, कपूर परिवार की बेटियों की जिंदगी में किस्मत ने बहुत उथल-पुथल मचाई है। वे खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसी मां मिली है जिसने हमेशा उनकी रक्षा करने की कोशिश की है, भले ही इस प्रक्रिया में उनसे गलतियां ही क्यों न हुई हों। सुनील दर्शन ने आगे कहा, बबीता जी भगवान नहीं हैं। वह एक इंसान हैं और उनसे गलतियां हो सकती हैं। इन लड़कियों (करिश्मा और करीना) का पालन-पोषण बहुत प्यार और देखभाल के साथ हुआ है। उनके करियर में उन्हें सहयोग मिला।

अभिषेक-करिश्मा के बीच नहीं थी केमिस्ट्री?

जब सुनील दर्शन से करिश्मा और अभिषेक बच्चन की केमिस्ट्री को लेकर पूछा गया, तब डायरेक्टर ने कहा, उनके बीच केमिस्ट्री थी। आपको श्हां मैंने भी प्यार किया थाश् (अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म) देखनी चाहिए। फिल्म में उनकी केमिस्ट्री उनके रियल लाइफ बॉन्ड को रिफ्लेक्ट करती है।

अभिषेक-करिश्मा के ब्रेकअप की वजह

सुनील दर्शन ने यह भी खुलासा किया है कि आखिर क्यों अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का ब्रेकअप हो गया था। उनका कहना है कि बाहरी दबाव के चलते उनका ब्रेकअप हुआ था। इस बारे में उन्होंने कहा, ष्कभी-कभी बाहर की बातें अंदर के हिस्से के लिए समस्याएं पैदा करती हैं और पूरी चीज को बिगाड़ देती हैं। मुझे लगता था कि उस समय तक सब कुछ ठीक था। मुझे अब भी लगता है कि करिश्मा और करीना, मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad