हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान हुआ शिवाला परिसर
मेजा, प्रयागराज (राजेश शुक्ला/राजेश सिंह)। भारत विविधताओं का देश है, यहां के लोग अपनी तर्कों और अपनी आस्था और विश्वास के आगे कभी-कभी वैज्ञानिकों को भी मात दे जाते हैं।
श्रावण मास में रविवार दोपहर में श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में स्थित शिवगंगा बावली की सफाई की जा रही थी। अचानक बावली से दूध की धारा प्रस्फुटित होने लगी। दूध धारा का प्रवाहमान लगभग एक घंटे तक चला।
सिद्धेश्वर महादेव के महंत बृजबिहारी दास ने बताया कि दूध की धारा प्रवाहित होने का अनुपम व मनोरम दृश्य मंदिर में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भी देखा तो कुछ भक्तों ने उसका वीडियो भी बनाया। फिलहाल घटना को लेकर आस्थावानों में चर्चा का विषय बना हुआ है। महंत के अनुसार भगवान सिद्धेश्वर महादेव का बावली से प्राकट्य हुई दूध की धारा से अभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। बावली से दूध प्रस्फुटित होना शुभ माना जा रहा है।