प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने एक प्रेस वार्ता में कई ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने खास तौर पर कांवड़ यात्रा के नाम पर हो रहे विवादों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला। टिकैत ने कहा कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक आस्था से जुड़ी शांतिपूर्ण परंपरा है, लेकिन अब इसे जानबूझकर विवादों में घसीटा जा रहा है।
उन्होंने कहा, कोई कांवड़ पर थूक नहीं सकता। ये सब साजिशें हैं, सरकार से जुड़े कुछ लोग इस तरह का माहौल बना रहे हैं ताकि विवाद हो, और फिर हिंदू-मुस्लिम किया जा सके।
यह उनका एजेंडा है। टिकैत ने साफ कहा कि देश का मुसलमान आज चुपचाप अपने काम और पढ़ाई में लगा हुआ है, लेकिन उसकी जान बचाना भी मुश्किल होता जा रहा है। होटलों में जाति के आधार पर नॉनवेज को लेकर हो रहे विवाद पर टिकैत ने तंज कसते हुए कहा कि, क्या सभी हिंदू नॉनवेज खाते हैं क्या नॉनवेज खाना किसी जाति से जुड़ा हुआ है उन्होंने सुझाव दिया कि महाराष्ट्र की तरह पूरे देश में वेज और नॉनवेज भोजन के लिए स्पष्ट साइन बोर्ड होने चाहिए ताकि किसी को भ्रम न हो। मुंबई में भाषा विवाद पर टिकैत ने कहा कि मुंबई सिर्फ मराठियों की नहीं, पूरे देश की है। यह फाइनेंस सिटी है, फिल्म सिटी है, देश के हर कोने से लोग यहां आते हैं। ऐसे में भाषा के नाम पर विवाद पैदा करना बिल्कुल गलत है। बिहार चुनाव पर उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा कि अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ तो विपक्ष जीतेगा, लेकिन यदि बेमानी हुई तो मौजूदा सरकार ही विजयी होगी। आज देश में नागपुरी फार्मूला लागू है, जिसमें हारी हुई सीट को डीएम जितवा देता है।