Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर प्रदेश भर में सपा विशाल आयोजन कर मनाएगी "संविधान मान स्तम्भ स्थापना दिवस"

SV News

जिले के गंगापार में सांसद नरेश उत्तम पटेल, यमुनापार में पूर्व सांसद डॉ रमेश चंद्र बिन्द, शहर में सपा नेता प्रेम प्रकाश वर्मा होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आगामी 26 जुलाई”आरक्षण दिवस “ पर समाजवादी पार्टी जिले में तीन स्थानों पर विशाल कार्यक्रम आयोजित करेगी।वर्ष 1902 में कोल्हापुर राज्य के तत्कालीन शासक छत्र पति शाहूजी महराज ने सामाजिक न्याय की भावना को इस दिन ही अमल में लाते हुए शासन- प्रशासन में पिछड़ों को 50%का आरक्षण लागू किया था।इस ऐतिहासिक दिन को ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष 2024 में प्रदेश के सभी कार्यालयों में “संविधान मान स्तम्भ “की स्थापना के निर्देश दिए थे।यह स्तम्भ पीडीए के प्रकाश स्तम्भ के रूप में प्रेरणा प्रदान करता है।इस वर्ष 26जुलाई को “संविधान मानस्तम्भ स्थापना दिवस “के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
गंगापार के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के बाबूगंजमें, यमुनापार के जिलाध्यक्ष पप्पूलाल निषाद के नेतृत्व में कोराँव विधानसभा क्षेत्र के कोहड़ार में तथा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन के नेतृत्व में शहर उत्तरी क्षेत्र के कटरा के एक गेस्ट हॉउस में उक्त आयोजन किया जायेगा।
सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार गंगापार में सांसद नरेश उत्तम पटेल, यमुनापार में पूर्व सांसद डॉ रमेश चंद्र बिन्द तथा महानगर में सपा के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश वर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 26 जुलाई की सुबह 10 बजे से शुरू कार्यक्रम में जिले के हर कोने से हजारों की संख्या में सपा नेताओं, पदाधिकारियों, बूथ एवं सेक्टर के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के इस कार्यक्रम में पहुँचने की उम्मीद जताई गई है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad