विभागीय जांच हुई पूरी, शासन को जल्द भेजी जाएगी रिपोर्ट
डिप्टी जेलर और हेड वार्डर पहले ही किए जा चुके हैं निलंबित
योगी सरकार तक जाएगी रिपोर्ट, कार्रवाई तय
प्रयागराज (राजेश सिंह)। सेंट्रल जेल नैनी में निरुद्ध माफिया अतीक के बेटे अली अहमद के पास पैसा जेल के कई कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पहुंचा था। इस मामले में बैठाई गई विभागीय जांच में यह तथ्य सामने आया है। अब जेल प्रशासन जल्द ही शासन को अपनी रिपोर्ट भेजेगा, जिसके आधार पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई होने की बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि मामले में कई अधिकारी भी फंस सकते हैं।
हालांकि, इस मामले में डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डर संजय द्विवेदी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में बीते माह डीआईजी ने तलाशी ली थी। तब वहां बंद अली अहमद के पास से 1100 रुपये नकद मिले थे। इस घटना का पता चलने पर डिप्टी जेलर और हेड वार्डर को निलंबित कर दिया गया था। साथ ही डीजी जेल प्रेम चंद्र मीणा के निर्देश पर डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ जेल अधीक्षक वाराणसी राधाकांत मिश्रा और गाजीपुर के जेलर गणेश दत्त की कमेटी बनाकर जांच सौंपी गई थी। कमेटी इस मामले में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों का बयान दर्ज कर चुकी है। निलंबित डिप्टी जेलर कांति देवी का बयान अभी नहीं हो सका है। वह जांच कमेटी के सामने उपस्थित नहीं हुई है। उनका बयान होने के साथ ही जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कांति देवी का बयान दर्ज होने के बाद जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी जाएगी।