मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत बेदौली गांव में ईंट भट्ठे के पास गड्ढे के पानी में एक ही परिवार के चार बच्चों का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि उक्त सभी बच्चे मंगलवार दोपहर से ही दिखाई नहीं दे रहे थे, घर के लोग खोजबीन में जुटे थे। बुधवार को सुबह ईंट भट्ठे के पास गड्ढे में भरे पानी में शव देखे जाने से हड़कंप मच गया है।