सिर के उड़ गए थे चिथड़े, हाथ में था तमंचा
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मंगल विहार अपार्टमेंट में एक व्यक्ति की सड़ी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बदबू आने पर अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो एक युवक की फर्श पर सड़ी हुई लाश पड़ी थी। उसके हाथ में तमंचा था और उसके सिर का चिथड़ा उड़ा था। पुलिस ने आशंका जताई है कि युवक ने खुद के कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या किया है।
उसके पास से मिले आधार कार्ड से पता चला है कि उसका नाम शोभित खरे (32) वर्ष निवासी बाघंबरी रोड, आलापुर का निवासी था। वह ंकुछ दिन पहले ही अपार्टमेंट में किराए का कमरा लिया था। शेयर मार्केटिंग का काम करता था। शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि करीब तीन दिन पहले उसने सुसाइड किया था। उधर धूमनगंज पुलिस युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। परिजनों की तलाश के लिए जॉर्जटाउन पुलिस को मामले की सूचना दिया गया है।