Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

वॉलीबाल एसोसिएशन के संरक्षक का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया

 

sv news

सोरांव गाँव में श्यामकांत शुक्ल उर्फ लहरी भइया का जन्मदिन वॉलीबाल खिलाड़ियों ने मनाया

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के संरक्षक श्यामकांत शुक्ल उर्फ लहरी भैया के जन्मदिन को " अवतरण दिवस खेल समारोह " के रूप में मनाया गया। स्थानीय गाँव सोरांव पातीं के क्षेत्रीय वॉलीबाल स्टेडियम में कल 28 जुलाई को वॉलीबाल टीम और क्लबो ने आपस में मैत्रीपूर्ण मैच खेलकर मानसून सत्र की शुरुआत की। जिसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल-कौशल का प्रदर्शन किया। जूनियर वर्ग में भास्कर क्लब महेवा कलां (मांडा) ने बीएटी कॉलेज मेजारोड को 25 - 22 व 25 - 19 अंकों से हराया। सीनियर वर्ग में फ़्रेंड्स क्लब मेजा ने यूनाइटेड क्लब ऊँचडीह को 25 - 23 व 25 - 17 अंकों से हराया। आर.पी.राय, प्रभाकर चौबे, अशफाक अहमद और मुकेश शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका अदा की। खेल समाप्ति के पश्चात एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा खिलाड़ियों द्वारा पूरे जश्न एवं उल्लास के साथ श्यामकांत शुक्ला उर्फ लहरी भैया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। अवतरण दिवस खेल समारोह जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव आर.पी.शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जन्मोत्सव समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद उरुवा ब्लॉक के प्रखंड अध्यक्ष कुशल कांत मिश्रा ने केक काटकर जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से यूथ क्लब के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी, के.बी.एल. श्रीवास्तव, रामस्नेही शुक्ला, देवेंद्र नाथ शुक्ला, देवनाथ मिश्र उर्फ बाबा जी, रविशंकर शुक्ला, के.पी.सिंह, मौषम कुशवाहा, विवेक शुक्ला, आर्दश मिश्रा, रोहित सैनी, ऋषभ शुक्ला, अंशू सिंह, प्रवीण मिश्रा, विभव द्विवेदी, शुभ शुक्ला, श्रेयांस शुक्ला, सरद कुशवाहा, रक्षित द्विवेदी, चंचल प्रजापति, हरिओम मिश्रा, सौरभ विश्वकर्मा, पीयूष कुशवाहा, अमन जायसवाल, सिंटू विश्वकर्मा, अर्नव शुक्ला, अक्षत शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad