Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुख्यमंत्री योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का नोएडा दौरा आज

sv news

नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शनिवार को फेज दो स्थित राफे कंपनी परिसर में दौरे को लेकर यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। लोगों से डायवर्जन देखकर निकलने और यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

डीसीपी यातायात लखन सिंह यादव ने बताया कि शनिवार को नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का फेज दो स्थित राफे कंपनी परिसर में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। वीवीआईपी आवागमन के दौरान मार्ग पर पड़ने वाले स्थानों पर अल्प समय के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा।

इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन

डीसीपी ने बताया कि नोएडा में चिल्ला, डीएनडी, फिल्मसिटी, महामाया फ्लाईओवर, सेक्टर-93(नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे), एनएसइजेड (डीएससी मार्ग), फेस-दो, सेक्टर-81 और माडल टाउन सेक्टर-62 से सेक्टर-60 अंडरपास व एलिवेटेड रोड से फिल्मसिटी फ्लाईओवर तक आदि स्थानों पर अल्प समय के लिए वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। वीआइपी काफिला निकलने के बाद वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी। वाहनों को दबाव ज्यादा होने पर अन्य मार्गों से वाहनों को निकाला जाएगा। डायवर्जन के दौरान आपातकालीन वाहनों को सकुशल गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।

डीसीपी ने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और यातायात संबंधी समस्या उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की अपील की है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

Top Post Ad