सोरांव, प्रयागराज (सुरेश मौर्य)। शनिवार को कांग्रेस पार्टी के गंगापार जिला अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में सोरांव उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदया को प्रेषित किया गया। जिसमें किसानों से संबंधित पांच सूत्री मांगों को अविलंब निस्तारण की मांग की गई। इस अवसर पर श्री अहमद ने कहा कि जब खरीफ की रोपाई, बुआई, किसानों के सर पर है, ऐसी स्थिति में न ही नहरो में पानी आ रहा है,और न ही विद्युत सुयोजन सही तरीके से हो पा रहा है। ऐसी स्थिति में किसान धान की रोपाई और अन्य फसलों की बुवाई कैसे कर सकते हैं। भाजपा सरकार किसान मजदूर विरोधी सरकार है। आज जब महंगाई अपने चरम पर है। लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में किसानों मजदूरों का जीना दूभर हो गया है। इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने जन विरोधी सरकार को जगाने के लिए ज्ञापन देकर जनता की समस्याओं के हल की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजी पतियों की सरकार है आज किसान पानी, बिजली, कीटनाशक दवाइयां, उर्वरकों और उन्नतशील बीजों, के लिए दर-दर भटक रहा है। उनके निदान पर भाजपा का कोई ध्यान नहीं है।केवल कांग्रेस पार्टी ही किसान,मजदूर,के हितों की लड़ाई लड़ रही है।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री जिला उपाध्यक्ष देवराज उपाध्याय,शमशुल कमर,ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद शमीम, पंचू लाल पासी,अनिल पाल,विनोद तिवारी,रजनीश कुमार पटेल,राजेश्वरी पटेल,सुनील पांडे,कंट्रोल रूम प्रभारी सद्दाम हुसैन सिद्दीकी,मो. फारूक,मो.नसीम उर्फ बेदी, हरिभान सिंह सिंगरौर,वाहिद अली,अजय प्रकाश,भुल्लन सिंह पटेल,डॉक्टर मनोज पाल,मो.असलम,चंदन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।