चौकी प्रभारी मेजारोड रमेश सिंह का स्थानांतरण
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में बीते दिनों पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने आकर रामनगर को नई सौगात दी थी। डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने रामनगर में नई पुलिस चौकी बनाए जाने का आह्वान किया था। जिसका बाजार के व्यापारियों एवं आमजन मानस ने सुरक्षा की दृष्टि से डीसीपी यमुनानगर की सराहना की थी। वहीं मंगलवार को उक्त नवीन पुलिस चौकी पर नई तैनाती दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज कमिश्नरेट के यमुनानगर के शंकरगढ़ थाने में तैनात उपनिरीक्षक अभिनव उपाध्याय को मेजा कोतवाली की नई पुलिस चौकी रामनगर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं मेजारोड पुलिस चौकी के प्रभारी रहे दरोगा रमेश सिंह को यहां से स्थानांतरित कर यमुनानगर जोन के खीरी थाने की नारीबारी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया।