प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगापार इलाके में हंडिया कोतवाली क्षेत्र शनिवार दोपहर सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित डंपर वाहन की टक्कर से साइकिल सवार छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर शव रखकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
बीएससी की छात्रा हंडिया के रसार गांव के निकट महाविद्यालय से पढ़कर साइकिल से अपने घर लौट रही थी। अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत की जानकारी होने पर सहपाठी एवं अन्य छात्र वहां पहुंचे और सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया।
हंडिया कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी राजकुमार मौर्य उर्फ श्रीराम मौर्य की 17 वर्षीय इकलौती पुत्री सान्या मौर्य प्रतिदिन की तरह शनिवार को साइकिल से हंडिया थाना क्षेत्र के रसार गांव स्थित उर्मिला देवी पीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की शिक्षारत थी।
बताते हैं कि महाविद्यालय से सान्या शनिवार दोपहर करीब 1.15 बजे साइकिल से निकली थी। कुछ ही दूर आगे जाने पर रसार गांव के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित डंपर ने साइकिल सवार सान्या को रौंद दिया।इससे उसका सर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख जहां ग्रामीण एवं छात्र आक्रोशित होकर प्रदर्शन करने लगे।
सूचना पाकर हंडिया के सहायक पुलिस आयुक्त सुनील सिंह, इंस्पेक्टर नितेंद्र शुक्ल व भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई। छात्रों को किसी प्रकार समझा-बुझाकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया। सान्या दो भाइयों की एकलौती बहन थी। पिता पेंटर का काम कर परिवार का गुजारा करते हैं। मां सुषमा देवी व अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।