प्रयागराज (राजेश सिंह)। पूरामुफ्ती में बमरौली चौकी के सामने दरोगा का युवक को पीटने का वीडियो रविवार को वायरल हुआ। वीडियो में वह गाली-गलौज भी करते नजर आ रहे हैं। मामला संज्ञान में आने पर अफसरों ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि, इस वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है। 28 सेकंड का यह वीडियो बमरौली पुलिस चौकी के सामने का है। वीडियो शुरू होते ही इसमें एक युवक यह कहता सुनाई पड़ता है कि यहां कोई सुनवाई नहीं होती। अगले ही पल उसका साथी भी यह कहता है कि यहां कुछ नहीं होगा, पहले इलाज कराओ और फिर देखते हैं। इतना कहकर वह जाने लगता है। इसी दौरान एक दरोगा उसे रोकते हुए कुछ बात करने की कोशिश करता है। इस पर एक युवक यह कहता है कि वह लोग इलाज कराने जा रहे हैं। उन्हें कोई पत्र नहीं देना है। इस पर दरोगा आक्रोशित हो उठता है और गालियां देने लगता है। साथ ही युवक को पीटना शुरू कर देता है। यही नहीं, कॉलर पकड़कर चौकी के भीतर घसीटकर ले जाता भी दिखाई देता है। वहीं, इसके साथ ही एक और वीडियो वायरल हुआ। इसमें दिख रहा युवक यह दावा करता है कि वह भगवतपुर पजावा का रहने वाला है। उसके साथ ही चौकी के बाहर दरोगा ने मारपीट की। वह यह भी बताता है कि मारपीट में चोटिल होने के बाद वह अपने साथी को लेकर चौकी पर पहुंचा था और कार्रवाई की गुहार लगाई। वहां तहरीर बदलने का दबाव बनाया गया। इन्कार करने पर उसे पीटा गया। चाबी के छल्ले से मारा गया जिससे उसकी आंख चोटिल हो गई।
वहीं, दरोगा रोहित मिश्रा का कहना है कि दो पक्ष चौकी पर मारपीट कर रहे थे। रोकने पर अभद्रता की जिस पर एक युवक को चौकी में बैठाया गया था। उसकी तहरीर पर दूसरे पक्ष पर मुकदमा भी लिखा जा चुका है।
मामला संज्ञान में आने पर जानकारी की गई तो पता चला कि वीडियो पुराना है। फिलहाल, पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में अंडरट्रेनी दरोगा रोहित मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। - अभिषेक भारती, डीसीपी नगर