प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के सरायइनायत थाना क्षेत्र में आदमखोर तेंदुआ दहशत का पर्याय बन गया है। मलखानपुर धनैचा में सर्च आपरेशन चलने के बाद तेंदुआ भागकर पड़ोस के गांव सुदनीपुर में पहुंच गया है। यहां पर उसने बकरी के एक बच्चे का शिकार करने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह भाग निकला। इसके बाद गांव में दहशत फैल गई है। वन विभाग के लोग सर्च आपरेशन में जुट गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक तेंदुआ एक झाड़ी में छिपकर बैठा है। आदमखोर तेंदुआ मलखानपुर धनैचा गांव में शनिवार को एक बाजरे के खेत में घुस गया था। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से खेत को घेरकर जाल लगा दिया था। तेंदुआ गांव के राजेंद्र प्रसाद को घायल करते हुए जाल के ऊपर से भागकर निकल गया और दूसरे खेत में छिप गया। वन विभाग की टीम देखती रह गई। तेंदुआ को पकड़ने के लिए कानपुर ट्रैंकुलाइजर विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है। वह जेसीबी पर सवार होकर सर्च आपरेशन कर रहे हैं, लेकिन तेंदुआ का कहीं पता नहीं चल सका है। धनैचा गांव से निकलकर तेंदुआ रात में पड़ोस गांव सुदनीपुर में पहुंच गया है। इससे कई गांवों में दहशत का माहौल है। लोग अंधेरा होने के बाद घर से निकलने से कतरा रहे हैं। वन विभाग की ओर से ग्रामीणों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।