प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के मऊआइमा के हरखपुर में रविवार दोपहर 24 वर्षीय अमन कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उसे रुपये देने के बहाने बुलाकर तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया और मौके से भाग निकले। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।