प्रयागराज (कमल कुमार श्रीवास्तव)। शनिवार 30 अगस्त 2025 को आल इण्डिया रिटायर्ड रेलवे मेन्स फेडरेशन प्रयागराज मंडल एंव जोनल बॉडी तथा शाखाओं की संयुक्त बैठक सुहागन पैलेस गेस्ट हाउस भावापुर में 10 बजे दिन से प्रारम्भ हुयी जिसकी अध्यक्षता जोनल कार्यकारी अध्यक्ष सक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, राज कुमार त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष ने किया। बैठक में संगठन के जोनल/मंडलीय/ शाखाओं के पदाधिकारी के अतिरिक्त सैकड़ो सक्रिय कार्यकर्ताओं एंव सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये मंडल मंत्री मदन लाल ने बताया कि भारतीय रेलवे में जहाँ लगभग 12 लाख कार्यरत रेल कर्मी है वही सेवानिवृत रेल कर्मियों की संख्या लगभग 14 लाख है। वहीं रेल प्रशासन एंव भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण रेलवे अस्पतालों को धीरे-धीरे नीजि हाथों में देने की षडयंत्र रची जा रही है जिसका विरोध रेलवे के कार्यरत एंव सेवा निवृति कर्मचारी शीघ्र करेंगे। मंडल मंत्री ने केन्द्रीय चिकित्सालय में सेवा निवृति कर्मियों के लिए कम से कम दो दवा वितरण काउन्टर अलग निर्धारण करने दवा की गुणवत्ता में सुधार करने एंव लोकल पर्चेच दवाओं की आपूर्ति हेतु बजट में राशि बढ़ाने की माँग की।
जोनल के संरक्षक ए.के. भारद्वाज ने सेवा निवृत यूनियन की शाखाओं की विस्तार हेतु प्रयागराज मंडल के साथ-साथ झांसी एंव आगरा मंडल में यूनियन की विस्तार करने हेतु सभी पदाधिकारियों प्रयास करने की सुझाव दिया साथ ही रेलवे अस्पतालों में कार्यरत समस्त डाक्टरों से अनुरोध किया कि उन्हें अपने अंदर चिकित्सीय संवेदना भावना के साथ कार्य करना चाहिए। केन्द्रीय चिकित्सालय में विशेषग्य डाक्टरो की शीघ्र पोस्टिंग कराने हेतु महाप्रबंधक महोदय एंव पी.सी.एम.डी. से माँग की।